राजनांदगांव

कोलाहल नियंत्रण सीमा के बाहर होने पर होगा राजसात
07-Oct-2023 3:31 PM
कोलाहल नियंत्रण सीमा के बाहर होने पर होगा राजसात

 मुख्य सचिव ने डीजे संचालन के संबंध में कलेक्टर-एसपी की ली बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रदेश के जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर डीजे संचालन को लेकर कोलाहल नियंत्रण सीमा के भीतर रखने निर्देश दिए। निर्धारित ध्वनि सीमा से बाहर होने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने सभी जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुसार कार्रवाई करने कहा गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार डीजे की तीव्रता कोलाहल नियंत्रण सीमा के बाहर होने पर सीधे राजसात की कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं उपकरण को नष्ट कर संचालक पर नियमानुसार एफआईआर दर्ज की जाएगी। निर्धारित ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग की सीमा का ध्यान रखकर संचालन किया जाए। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह वर्चुअल बैठक में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट