राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। बुधवार और गुरुवार को आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्होंने कहा कि हमने विकास के लिए कोई भेदभाव नहीं किया और न होने दिया।
ग्राम पंचायत पिनकापार के आश्रित ग्राम नवागांव पहुंची विधायक छन्नी साहू के करकमलों से यहां 6 लाख 50 की लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन हुआ। पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में उन्होंने आधारशीला रखी। इसी तरह ग्राम पंचायत पिनकापार में उन्होंने 6 लाख की लागत की सीसी रोड का भूमि पूजन किया। ग्राम बापूटोला में 2 लाख की लागत से बनने वाले कलामंच, तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 2 लाख रुपए स्वीकृति हुए हैं। वहीं एक लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत रानीतलाव के आश्रित ग्राम कुबराडीह में उन्होंने 5 लाख की लागत से निर्मित हुए सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया।
बुधवार को ग्राम पंचायत कोलिहालमती के आश्रित ग्राम कोलियरी में विधायक छन्नी साहू ने सामुदायिक भवन, महिला शेड, मुर्गी शेड, मुक्तिधाम शेड निर्माण सहित कचरा शेड निर्माण का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान रितेश जैन, चुमन्न साहू, रामछत्री चंद्रवंसी, प्रकाश शर्मा, डॉ. भीखम देवांगन, राजूसिंह राजपूत, महेंद्र पाल, हिरामन पाल, खेदूराम पाल, भुनेश्वरी साहू, प्यारेलाल मंडावी, भुनेश्वरी श्याम, बालमुकुंद कुंजाम, प्रभुराम कोमरे, शेरसिंह, महेश चंद्रवंसी, चतुर पाल, मनेश पाल, नीलेश पाल सहित अन्य लोग शामिल थे।