राजनांदगांव

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सिंह ने कहा कि बैंकर्स की निर्वाचन के समय माईक्रोआब्जर्वर की ड्यूटी लगाई जाएगी।
उन्होंने बैंकर्स से कहा कि निर्वाचन कार्य को विशेष प्राथमिकता से करें। उन्होंने बैंकर्स को शासन के निर्देशों का समय-सीमा में पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बरगा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को ऋण प्रदान करने कहा। जिससे जरूरतमंद युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए संबल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरण का निराकरण करें और प्राथमिकता देते जरूरतमंद लोगों को ऋण प्रदान करें। पशुपालन एवं मछली पालन के लिए केसीसी ऋण में अस्वीकृत प्रकरणों पर ध्यान देते ज्यादा से ज्यादा ऋण प्रदान करने के लिए कहा।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जागरूकता लाने हेतु शिविर का प्रतिमाह आयोजन करें। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।