राजनांदगांव

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने बुधवार को बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय एवं प्रत्येक विस हेतु अनुविभागीय कार्यालय में एक-एक ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर स्थापित कर मतदाता जागरूकता के लिए ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव को मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा दिनांक से सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाएगी। सभी शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों से 24, 48 एवं 72 घंटे के भीतर सभी राजनीतिक संबंधी बैनर, पोस्टर, प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सभी राजनीतिक पदाधिकारियों से शासकीय वाहन निर्वाचन अवधि तक के लिए समर्पित करा ली जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस के दिन मतदान से संबंधित गतिविधियों की वेबकास्टिंग की जाएगी। निर्वाचन की घोषणा दिनांक से मतदान समाप्ति तक कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव के प्रथम तल पर मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जहां से निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी लगातार प्राप्त की जा सकेगी।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि राजनांदगांव जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 840 है। नाम निर्देशन के लिए जिला कार्यालय में नाम निर्देशन कक्ष बनाए गए हैं। साथ ही विधानसभावार मतदान दल को सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए केन्द्र बनाए गए हंै। विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़़ अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 173 है। नाम निर्देशन के लिए कलेक्टोरेट के न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष क्र. 31 में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है।