राजनांदगांव

मेला के योजनाबद्ध तरीके से करें व्यवस्था, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे क्वांर नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित मेले की तैयारी तथा सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट के शक्ति कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि 15 अक्टूबर से क्वांर नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होने वाला है। विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि मां बम्लेश्वरी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए अच्छा सेवा पंडाल एवं अच्छी व्यवस्था रहे।
उन्होंने सेवा पंडाल संचालकों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा सेवा पंडाल लगाए और श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते मेले में चाक चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर ने पेयजल की नियमित आपूर्ति करने, विद्युत, साफ-सफाई व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पदयात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थापित सभी सेवा केन्द्रों में दवाईयों एवं चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोपवे का संचालन रात्रि 11 बजे तक होगा। उन्होंने डोंगरगढ़ में संचालित सी-मार्ट एवं गढक़लेवा का भी निरीक्षण करने कहा। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान भीड़ की स्थिति नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी होनी चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि अंजोरा से अछोली डोंगरगढ़ तक सेवा पंडाल लगाए जाएंगे, जिन स्थानों पर सेवा पंडाल लगेंगे उन स्थानों पर साफ-सफाई के निर्देश नगर निगम आयुक्त एवं सीएमओ को दिए। रोपवे एवं मेला स्थल पर लगने वाले झूलों का फिटनेस सर्टिफिकेट एसडीएम डोंगरगढ़ एवं पुलिस विभाग को प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य, विश्राम, चाय-नाश्ता, भोजन, पेयजल की सुगम तथा निरंतर उपलब्धता बनी रहे। अंजोरा बाईपास रोड से डोंगरगढ़ तक स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने डोंगरगढ़ से बोरतलाव होते हुए महाराष्ट्र बार्डर तक आवश्यकता अनुसार सडक़ मरम्मत का कार्य करने कहा। उन्होंने मार्ग में आवश्यक संकेतक तथा अस्थायी स्पीड ब्रेकर बनाने भी कहा।
एसडीएम डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके ने डोंगरगढ़ मेला के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव ने सभी विभागों को सौंपे गए कार्य के संबंध में जानकारी दी। मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी ने बताया कि रोपवे का वार्षिक रूप से मेंटेनेंस किया जा रहा है। वर्तमान में रोपवे एक सप्ताह के लिए बंद रहेगा तथा नवरात्रि के समय रोपवे पुन: प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस के साथ ही फिटनेस प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अरूण वर्मा, माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, सह सचिव बबलू शांडिल्य, ट्रस्टी प्रकाश बिंदल, ट्रस्टी अजय ठाकुर एवं सेवा पंंडाल संचालक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।