राजनांदगांव

गिर रहा रात का तापमान
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। गुलाबी ठंड का अहसास लिए सर्द मौसम की धमक होने लगी है। दबे पांव हल्की ठंड लिए सुबह और शाम सर्द मौसम का अहसास होने लगा है। रात के तापमान में अब गिरावट भी होने लगी है। सुबह के वक्त गुलाबी ठंड का अहसास लोगों को काफी भा रहा है।
गर्मी और उमस से परेशान लोग सर्द मौसम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल कड़ाके की सर्दी पडऩे की उम्मीद लोगों में है। देश के पहाड़ी राज्यों में हिमपात का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस साल अच्छी बारिश होने के कारण वातावरण में नमी होने से कडाके की ठंड पडऩे की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले दो-तीन सालों से ठंड का असर गायब रहा। जलवायु परिवर्तन के कारण सर्दी का मौसम भी प्रभावशाली नहीं रहा। इस साल अच्छी ठंड पडऩे की आस लगाए लोग सर्दी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि दिन के तापमान में अब भी बढ़ोत्तरी बरकरार है। शाम ढलते ही ठंडी हवाएं चलने लगी है। सुबह का वक्त भी ठंडी हवाओं के आगोश में नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में सर्दी का मिजाज साफतौर पर नजर आएगा। सर्दीली हवाओं के चलते ही दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी।