राजनांदगांव
.jpeg)
चुनाव आचार संहिता लागू से पूर्व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब, नगद राशि समेत नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान सख्ती के साथ वाहनों की जांच कर रहे हैं।
राजनांदगांव जिले में दाखिल होने और बाहर जाने के दौरान सभी तरह के वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है। चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पुलिस ने मोर्चा सम्हाल लिया है। पैरामिलिट्री फोर्स की भी जिले में आमद हो चुकी है। चुनाव के मद्देनजर नेशनल हाईवे और राजमार्गों के अलावा प्रमुख रास्तों में भी बेरिगेट्स लगा दिए गए हैं। पुलिस लग्जरी बसों से लेकर कार और माल वाहक गाडिय़ों की भी जांच कर रही है। डिक्की जांच के अलावा जवान वाहन मालिकों और चालकों से सवाल-जवाब कर रही है। शहर से सटे ठाकुरटोला टोल प्लाजा में जवान दोनों दिशा से आ रही वाहनों की सघन जांच करते हुए पूछताछ भी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आज-कल में चुनाव आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू हो सकता है। पुलिस की मदद के लिए केंद्र ने पैरामिलिट्री फोर्स को जिले में तैनात कर दिया है। चेकिंग के दौरान जवान बारीकी से वाहनों की जांच कर रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की कड़ी निगरानी से वाहन चालकों को गुजरना पड़ रहा है। शराब, नगदी और अन्य सामानों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है। पिछले दिनों कुछ जगह से नगद राशि जांच के दौरान जब्त किया था। वहीं सीमावर्ती इलाकों और अन्य इलाकों में जांच होने से तस्करों में हड़कंप की स्थिति निर्मित भी है।