राजनांदगांव

पेन्ड्री व इंदिरा नगर में सामुदायिक भवन निर्माण करने महापौर ने किया भूमिपूजन
05-Oct-2023 3:21 PM
पेन्ड्री व इंदिरा नगर में सामुदायिक भवन निर्माण करने महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर।
नगर निगम द्वारा वार्डों में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्य के तहत रोड , नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, खेल मैदान, मंच आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्डों में कराए जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड नं. 22 मोहद्दिशे आजम स्कूल के पास राज्य प्रवर्तित मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण एवं वार्ड 41 इंदिरा नगर शिव मंदिर के पास महापौर निधि अंतर्गत 5 लाख रुपए  की लागत से सामुदायिक भवन विस्तार तथा इंदिरा नगर में वृंदावन कालोनी के पास राज्य प्रवर्तित मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दोनो वार्डों में अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचंद साहू, राजेश गुप्ता चम्पू, इशाक खान उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराया जाता है। विभिन्न वार्डों में मांग अनुसार मुख्यमंत्री घोषणा, अधोसंरचना मद, राज्य प्रवर्तित योजना के अलावा अन्य मदो से सामुदायिक भवन मंच, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब व चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाता है। 

इसी कड़ी में दोनों वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसका अतिशीघ्र निर्माण कराया जाएगा। भवन बनने से वार्डों में होने वाले विभिन्न आयोजनों में सुविधा होगी। वार्डवासियो की मांग अनुसार इसी प्रकार विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता अनिमेष चन्द्राकर सहित दोनों वार्ड के वार्डवासी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट