राजनांदगांव

व्यक्तित्व विकास में भाषा कौशल का महत्व
05-Oct-2023 3:19 PM
व्यक्तित्व विकास में भाषा कौशल का महत्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के मार्गदर्शन एवं हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष, डॉ. बीएन जागृत के निर्देशन में 4 अक्टूबर को अंतर विभागीय व्याख्यान माला के अंतर्गत संस्कृत विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. दिव्या देशपांडे ने भाषा कौशल और व्यक्तित्व विकास विषय पर व्याख्यान दिया।

उन्होंने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भाषा कौशल के महत्व का निरूपण किया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्ति के लिए सही स्थान पर सही बात कहना और करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिसकी भाषा में पकड़ अच्छी है, उसके लिए रोजगार के अवसर अधिक हैं। व्यक्तित्व विकास में भाषा का महत्वपूर्ण स्थान है। 
किसी भी भाषा के प्रति हीनता या उच्चता की भावना न रखते जिज्ञासा का भाव रखना चाहिए। जितनी अधिक भाषा आप सीख सकते हैं, उतना ही आपके व्यक्तित्व का विकास होगा। हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ बीएन जागृत ने अंतर विभागीय व्याख्यान माला को विद्यार्थियों के लिए आवश्यक बताया। इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर हिंदी के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट