राजनांदगांव

छुरिया थाना में रायपुर के युवक के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। क्रिप्टो करेंसी में निवेश रकम दोगुना का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। छुरिया क्षेत्र के दो ग्रामीणों ने रायपुर के एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत की थी। प्रशिक्षु डीएसपी व थाना प्रभारी नवीन कुमार ने मामले की गंभीरता को लेकर शिकायत के बाद जालसाजी का मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक क्विड ट्रेड क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी में छुरिया क्षेत्र के भोजराज साहू और लखन साहू ने अपना-अपना और परिचितों का लाखों रुपए निवेश कराया था। रायपुर के रहने वाले भरत लाल साहू द्वारा शिकायतकर्ताओं को रकम दोगुनी का झांसा देकर छुरिया क्षेत्र के अलग-अलग गांव में भी लाखों रुपए का निवेश कराया था। जिसमें ज्यादातर निवेशकर्ता शिकायतकर्ता लखन साहू और भोजराज साहू के कहने पर निवेश किया था।
बताया जा रहा है कि छुरिया क्षेत्र में काफी समय से कंपनी में निवेश कराने का खेल चल रहा था। शुरूआती दिनों में कंपनी द्वारा निवेशकों को विश्वास में लेने के लिए रकम लौटाए गए। बाद में कंपनी ने रकम लौटाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता पुलिस की शरण में पहुंचे। भोजराज साहू ने कंपनी में 6 लाख 70 हजार और लखन साहू ने 6 लाख कंपनी में निवेश किया था।