राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गुण्डरदेही, 3 अक्टूबर। संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने रेंगाकठेरा से चंदनबिरही मार्ग और खर्रा से रौना मार्ग पर तांदुला नदी पर करोड़ों की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का भूमिपूजन किया। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि कांग्रेस पर विश्वास जताने का परिणाम है कि आज प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। जल्द ही पुल बनकर तैयार होगा। क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पुल नहीं होने की वजह से बारिश के दिनों में गांव के लोगों को खेती किसानी के लिए तथा बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजने में परेशानी होती थी। तांदुला नदी पर पुल बन जाने से वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक कुंवर सिंह निषाद के प्रति आभार जताया।
अब बरसात में नहीं होंगे प्रभावित
अर्जुन्दा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतुराम पटेल, गुंडरदेही ब्लॉक के अध्यक्ष भोजराज साहू ने बताया कि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रयासों से रेंगाकठेरा और चंदनबिरही में 7 करोड़ 30 लाख 81 हजार रुपए की लागत से 8.4 मीटर चौड़ा पुल बनेगा जो 270 मीटर लंबा होगा, वहीं खर्रा और रौना के बीच का पुल 10 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा। भूमिपूजन हो चुका है।
इन गांवों को मिलेगी सुविधा
उच्च स्तरीय पुल के बन जाने से रेंगाकठेरा, चंदनबिरही, सनौद, नवागांव, कोटगांव, खेरूद, झीका, खर्रा, रौना, चिचलगोंदी, गुरेदा, सलौनी, मोहंदीपाट, कांदुल, तिलखैरी, भिलाई, आमटी, मटेवा, गब्दी, ओड़ारसकरी सहित सैकड़ों गांव जो बरसात के दिनों में प्रभावित हो जाते थे उन्हें आवागमन में सुविधा मिलेगी।