राजनांदगांव

महापौर ने स्वच्छता अपनाने दिलाई शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। नगर निगम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित की गई। महापौर हेमा देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित सतीश मसीह, एजाजुर रहमान, मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, प्रतिमा बंजारे शामिल थे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने शपथ दिलाई। इसके अलावा निगम पदाधिकारियों ने पुराना बस स्टैंड स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करने, स्वच्छता के प्रति सजग रहने, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने, न गंदगी करूंगा न करने दंूगा प्रतिज्ञा करने, स्वयं अपने परिवार से मोहल्ले से, गांव से एवं कार्य स्थल से स्वच्छता की शुरूआत करने, गांव-गांव गली गली स्वच्छता का प्रचार करने लोगों को भी स्वच्छता के लिए 100 घंटे देने प्रेरित करने उपस्थितजनों कां संकल्प दिलाई।
नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि आज हम ऐसे व्यक्तियों की जयंती मना रहे है, जिसने स्वच्छता का संदेश दिया और शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर लोगों को सादगी से जोड़ा। निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि महात्मा गंाधी ने सदैव स्वच्छता को महत्व दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की सादगी एवं उनके आदर्श हमें प्रभावित करते हैं। इस अवसर पर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।