राजनांदगांव

बीहड़ के आयोजन में नांदगांव के साधक भी दे रहे सेवा
03-Oct-2023 3:57 PM
बीहड़ के आयोजन में नांदगांव  के साधक भी दे रहे सेवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर।
पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के साधको द्वारा जशपुर के विभिन्न बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में प्रतिदिन भंडारे व हरिनाम कीर्तन का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव जिले के साधक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

आयोजन समिति के प्रमुख विजय शर्मा, प्रदीप अग्रवाल व रायपुर से अनिता बहन, रामदयाल पाटीदार तथा विभूतिनारायण मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि अहमदाबाद से आए संतश्री आशारामजी बापू के साधक शिष्य रामा भाई के सानिध्य में सत्संग, रामभक्ति यात्रा व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 सितंबर से प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर भंडारे का आयोजन कर रहे है। प्रत्येक क्षेत्र में 15 से 20 गांव के लोग शामिल हो रहे है। 28 सितंबर को कस्तूरा, 29 को पतराटोली, 30 को चरईडाह, 1 अक्टूबर को बंगुरकेला तथा अंतिम कार्यक्रम 2 अक्टूबर को करडेगा में संपन्न होगा। इस तरह से अब तक कई गांवों के लोगों तक जीवनोपयोगी सामग्रियां पहुंचाई गई।

राजनांदगांव जोन प्रमुख संजय साहू ने बताया कि पूज्य बापूजी की प्रेरणा से दीवाली पर्व पर देशभर में भंडारे व सामग्री वितरण का आयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ीमें छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले के साधक अपने क्षेत्रों के अलग-अलग गांव में भंडारे का आयोजन करते हैं। अभी जशपुर से भंडारे की शुरूआत हुई है आगे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट