राजनांदगांव

स्थापना दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
30-Sep-2023 3:22 PM
स्थापना दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजनांदगांव, 30 सितंबर। शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह के रासेयो इकाई द्वारा प्राचार्य एके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी  डीके साहू के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस लक्ष्यगीत एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  

इस अवसर पर ठेलकाडीह थाना प्रभारी आलोक साहू एवं टीम भी उपस्थित रहे। श्री साहू एवं उनके टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को विधिक जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की गई एवं विद्यार्थियों को ‘अभिव्यक्ति’ एप की उपयोगिता से अवगत कराया गया।  रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डीके साहू द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को रेखांकित करते शत-प्रतिशत मतदान करने एवं निष्पक्ष, निर्भीक तथा बिना किसी लालच के अपने मतो का प्रयोग करने शपथ दिलाया गया । 

संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एलसी सिन्हा द्वारा रासेयो स्थापना दिवस की समस्त छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी गई एवं उनके कार्यों की सराहना करते एनएसएस को व्यक्तित्व निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया गया। 

इस अवसर पर  सीएस राठौर, व्हीके मसियारे, रेणुका कुंजाम, बेनविक्रम बर्मन, रेणुका सिन्हा, दुलेश्वर साहू एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट