राजनांदगांव

संविदा भती, दस्तावेज सत्यापन व कौशल परीक्षा 30 को
26-Sep-2023 3:29 PM
संविदा भती, दस्तावेज सत्यापन व कौशल परीक्षा 30 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितम्बर।
कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्य संपादन के लिए सहायक ग्रेड-3 संविदा के 5 पद एवं कलेक्टर दर पर भृत्य के 6 पद पर भर्ती के लिए वर्गवार मेरिट सूची अनुसार दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा के लिए बुलावा-पत्र प्रेषित किया गया है। 

कलेक्टर दर पर भृत्य की भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन 27 सितम्बर 2023 को जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 5 (वित्त शाखा) राजनांदगांव में किया जाएगा। इसी तरह सहायक ग्रेड-3 संविदा की भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा 30 सितम्बर 2023 को दो पालियों में शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित की गई है।
सहायक ग्रेड-3 संविदा के 5 पद वर्गवार मेरिट सूची अनुसार 1 अनुपात 10 के मान से 50 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा तथा कलेक्टर दर पर भृत्य के 6 पद पर भर्ती के लिए वर्गवार मेरिट सूची अनुसार 1 अनुपात 10 के मान से 60 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलावा पत्र प्रेषित किया गया है।

दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 
प्रकाशित वर्गवार मेरिट सूची का अवलोकन राजनांदगांव जिले की वेबसाईट पर किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित
कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्य संपादन के लिए सहायक ग्रेड-3 संविदा के 5 पद पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा हेतु बुलाये गए अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। प्रकाशित सूची का अवलोकन राजनांदगांव जिले की वेबसाईट पर किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट