राजनांदगांव

सहकारी बैंक अध्यक्ष ने किया सामाजिक भवन और आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने सोमवार को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के खोभा में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के समाजिक भवन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा वे छुरिया ब्लॉक के ग्राम भेजराटोला में कलामंच और आंगनबाड़ी केंद्र भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
इस दौरान नवाज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार आदिवासी समाज की प्रगति के लिए लगातार काम कर रही है। समाज का मान बढ़ाने के साथ ही उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम सरकार ने किया है। पेसा कानून लागू कर उनके हितों को संवर्धित किया जा रहा है। आदिवासियों को उनके अधिकार दिए जा रहे हैं।
समाज प्रमुख ने कहा कि इससे पहले भी 2003 में जो भवन बना था, वो भवन भी नवाज भाई की ही देन है। बैंक अध्यक्ष नवाज के साथ सदस्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण सदस्य मनोज सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव राजकुमारी सिन्हा, आदिवासी ध्रुव गोंड अध्यक्ष मदन नेताम,नगर अध्यक्ष सुनील लारोकर,जिला अध्यक्ष आदिवासी लादूराम तुमरेकी,कंवर समाज अध्यक्ष लादूराम तुमरेकी,जनपद सदस्य मानसिंग चंद्रवंशी,सरपंच मुरली यादव सरपंच भक्तु राम चंद्रवंशी,अनिल बाघमारे,जीवनलाल खांडे,रेवाराम लाडेकर,मुरली यादव,जितेंद्र कुमार मंडावी,शिवनंदन सिन्हा,चंद्रिका साहु,राजकुमार साहु,ग्राम प्रमुख केजाऊ राम,शकर लाल यादव,बसंत उईके,संतराम यादव घासिया राम,जयकरण सेन,भानूराम चंद्रवंशी,सहदेव,चैनूराम कंवर,प्रेम कंवर, डेरहा राम हरदेव कतलाम अध्यक्ष खोभा,हेमंत यादव,सरपंच रेखा कुंजाम,गिरिजा कोर्राम,सुरेश उइके,रूखम कोर्राम,गणीराम कुंजाम, देवसिंग उईके,रोशन उईके , धनवाराम पड़ोती, समन सिंग,लखन कुंजाम, केजऊ कोर्राम खोभा जैतगुंडरा भेजराटोला के ग्रामवासी महिला पुरुष बच्चे सभी उपस्थित थे।
बरसते पानी में 32 गांवों के लोगों के किया स्वागत
नवाज भाई ने जैतगुंडरा में 30 लाख के भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैतगुंडरा पहुंचे नवाज का मदन नेताम कलीराम चंद्रवंशी के नेतृत्व पूरे ग्रामवासियों ने बरसते पानी में करीब 32 गांवों से पहुंचे हुए आदिवासी समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा आदिवासी समाज के मुखियाओं ने भी नवाज खान का स्वयं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नवाज ने आयोजन के दौरान समाज के लोगों के साथ ही ग्रामीणों से भी मुलाकात की।
आर्थिक रूप से बढ़ाने का किया काम
बैंक अध्यक्ष नवाज ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में आदिवासियों को शासन की योजनाओं से जोड़ा गया है। उनकी आर्थिक स्तर को उपर उठाने उन्हें रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है और जीवन स्तर में बदलाव भी आ रहा है। वनोपज की अधिक दर पर खरीदी के साथ वनांचल इलाकों में प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की गई है। इससे आदिवासियों को रोजगार के साथ उनके वनोपज संग्रहण और उत्पादन का अधिक मूल्य भी मिल रहा है।
आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के उत्थान की दिशा में काम किया जा रहा है। उनके मान-सम्मान को बढ़ाने के साथ गौरवशाली कला, संस्कृति को सहेजने और संरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। यह समाज बहुत ही न्याय प्रिय और प्रकृति के बहुत समीप रहकर उन्मुक्त जीवन जीने वाला लोकतांत्रिक समाज है। जो किसी अन्य समाज में दिखाई नहीं देता।
59 ने किया कांग्रेस प्रवेश
किरकाड़ी,जैतगुंडरा,गोपालपुर, चारभाटा के 59 लोगो ने बैंक अध्यक्ष नवाज के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। नवाज ने अपने संबोधन में बिलासपुर में आयोजित की गई सभा और उनमें शामिल होने आए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन, आवास योजना की जानकारी भी लोगों को दी।