राजनांदगांव

विभिन्न योजना अंतर्गत हितग्राही लाभान्वित
26-Sep-2023 3:23 PM
विभिन्न योजना अंतर्गत हितग्राही लाभान्वित

राजनांदगांव, 26 सितम्बर। जिले में श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से पंजीकृत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी राजनांदगांव ने बताया कि विभिन्न योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 2 करोड़ 67 लाख 16 हजार 547 रूपए की राशि से लाभान्वित किया गया है।  इसमें मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना अंतर्गत 5 हजार 41 हितग्राहियों को 1 करोड़ 87 लाख 26 हजार 937 रूपए, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना अंतर्गत 1 हजार हितग्राहियों को 34 लाख 49 हजार रूपए, राजमिस्त्री योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 18 हजार 110 रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना अंतर्गत 3 हजार 15 हितग्राहियों को 45 लाख 22 हजार 500 रूपए की राशि से लाभान्वित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना अंतर्गत 33 पंजीकृत हितग्राहियों को 33 लाख रूपए की राशि से लाभान्वित किया गया है। पंजीकृत हितग्राहियों  से प्राप्त आवेदनों का ऑनलाईन एवं स्थल परीक्षण कर निराकरण किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।


अन्य पोस्ट