राजनांदगांव

प्रतिभावान का किया सम्मान, कर्मचारियों का बढ़ाया मान
24-Sep-2023 4:23 PM
प्रतिभावान का किया सम्मान, कर्मचारियों का बढ़ाया मान

 नवाज ने कहा : बिना सहकार नहीं उद्धार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। को-आपरेटिव्ह कर्मचारी सहकारी साखा संस्था मर्यादित द्वारा आयोजित किए गए वार्षिक आम सभा आयोजन के दौरान बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने प्रतिभा प्रोत्साहन एवं कर्मचारी सम्मान समारोह में शामिल होकर सबका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बैंक अध्यक्ष नवाज द्वारा कर्मचारियों को सम्मानित करने के साथ ही प्रतिभावन बच्चों को पुरस्कृत भी किया। नवाज ने कहा कि बिना सहकार के उद्धार संभव नहीं है।

उन्होंने कर्मचारियों की मेहनत की भी सराहना करते कहा कि आज जिस मुकाम पर जिला है, उसका पूरा श्रेय कर्मियों को जाता है।

उल्लेखनीय है कि  जिला सहकारी बैंक कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित राजनांदगांव वार्षिक आमसभा व प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कर्मचारी सम्मान समारोह शनिवार को बैंक अध्यक्ष नवाज खान के मुख्य आतिथ्य में बैंक सभागार में संपन्न हुआ।  नवाज ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया एवं प्रतिभावान बच्चों की पुरस्कृत भी किया। सोसायटी नंबर तीन के अध्यक्ष दीपक कायरकर एवं सभी कर्मचारियों ने अध्यक्ष नवाज का शील्ड देकर सम्मान किया। नवाज के साथ रमेश खंडेलवाल शामिल हुए। बैंक के कर्मचारीगण एलके सोनी, दीपक कायरकर, विनोद ठाकुर, सैय्यद अफजल, विजय चंद्रवंशी, प्रफुल्ल शर्मा, अनिरुद्ध, राहुल चंद्राकर, प्रकाश साहू एवं जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव कवर्धा के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

 मैं आपके परिवार का सदस्य - नवाज

आयोजन के दौरान बैंक अध्यक्ष नवाज ने कहा कि मैं आपके परिवार का ही सदस्य हूं और हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहूंगा। कर्मचारियों की तारीफ करते कहा कि सभी कर्मचारी अपनी पूरी मेहनत से कार्य करते हैं एवं देर रात तक कार्य पूर्ण कर घर जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसी का असर है कि सहकारी के क्षेत्र में जिला प्रदेश के शीर्ष जिलो में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुआ है।


अन्य पोस्ट