राजनांदगांव

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 2 पकड़ाए शराब कोचिया से 25 पौवा बरामद
24-Sep-2023 3:18 PM
सार्वजनिक स्थान पर  शराब पीते 2 पकड़ाए  शराब कोचिया से  25 पौवा बरामद

राजनांदगांव, 24 सितंबर। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। इसके अलावा सुरगी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल 25 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री रकम 450 रुपए जब्त किया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान अवैध शराब बिक्री, शराब पीने-पिलाने की सुविधा  उपलब्ध कराने वालों के ऊपर कार्रवाई के लिए 20 सितंबर को चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम ध्रुव के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा चौकी सुरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्दी शिवनाथ नदी छोटे पुल के पास आरोपी  रोशन सुखदेवे 30 वर्ष निवासी सदर बाजार डबरीपारा वार्ड नंबर 37 एवं अनुराग उर्फ अन्नू शर्मा 45 वर्ष निवासी किलापारा दुर्गा चौक को अवैध रूप से शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध  सार्वजनिक स्थल पर अवैध रूप से शराब पीते पाए जाने पर पुलिस चौकी सुरगी में पृथक-पृथक धारा 36(च) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इसी तरह 23 सितंबर को ग्राम कोटाभाटा पानी टंकी के पास मुखबीर सूचना पर आरोपी युवराज साहू 33 वर्ष निवासी ग्राम सुरगी वार्ड नंबर 16 पुलिस चौकी सुरगी जिला राजनांदगांव को अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से कुल 25 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री रकम 450 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध मात्रा से अधिक शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करते पाए जाने पर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत  कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट