राजनांदगांव

आधा दर्जन से अधिक हुड़दंगी पकड़ाए
24-Sep-2023 3:04 PM
आधा दर्जन से अधिक हुड़दंगी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। गणेश पर्व के दौरान शहर में हुडदंग और शांति व्यवस्था भंग करने वाले  दुर्ग जिले के दो और राजनंादगांव शहर के 5 लोगों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर धारा 107, 116(3) जाफौ  के तहत कार्रवाई कर एसडीएम राजनांदगांव के न्यायालय पेश किया गया, जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असमाजिक तत्वों के खिलाफ  लगातार कार्रवाई की जा रही है। 23 सितंबर को शहर के चौक-चौराहों में पुलिस की उपस्थिति में  हुड़दंग करने वाले व शांति व्यवस्था को भंग करने वाले  आशीष साहू 20 वर्ष निवासी  वार्ड नं. 35 कुंआ चौक लखोली, धन्नू उर्फ धनराज साहू 22 वर्ष साकिन अटल आवास पेंड्री, आकाश ठाकुर 26 वर्ष साकिन कुंआ चौक लखोली, प्रकाश देवांगन  21 वर्ष साकिन विजय नगर वार्ड नं. 12 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग, शाहिल उर्फ बिट्टू गजभिये 22 वर्ष साकिन आमापारा वार्ड नं. 12 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग, राज पाण्डेय 21 वर्ष साकिन चैखडिय़ा पारा राजनांदगांव एवं रूपेश महानंद 34 वर्ष साकिन वार्ड नं. 11 स्टेशनपारा  को धारा 151 जाफौ के तहत  तत्काल गिरफ्तार कर धारा 107, 116(3) जाफौ  के तहत कार्रवाई कर एसडीएम राजनांदगांव के न्यायालय पेश किया गया, जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट