राजनांदगांव

जिला बदर की सिलसिलेवार कार्रवाई से बदमाशों में अफरा-तफरी
24-Sep-2023 1:27 PM
जिला बदर की सिलसिलेवार कार्रवाई से बदमाशों में अफरा-तफरी

 लालबाग थाना से एकमुश्त 4 जिले से एक साल के लिए बेदखल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। चुनावी साल में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से आदतन बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जिला बदर की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में लालबाग थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों को जिले से बाहर करने के आदेश जारी किए गए हैं।

पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने चुनावी गतिविधियों में खलल पैदा करने की आशंका के चलते 4 बदमाशों को जिले की सीमा से बाहर रहने का फरमान जारी किया है। कलेक्टर ने करीबन एक साल के लिए बदमाशों को जिले से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। न सिर्फ राजनांदगांव, बल्कि बदमाशों को दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-खैरागढ़, कवर्धा के अलावा पड़ोसी राज्य के गोंदिया और बालाघाट की सीमा से बाहर रहना पड़ेगा।  

मिली जानकारी के मुताबिक लालबाग पुलिस ने सुनील मरकाम, धन्नू साहू, पवन यादव और साजन यादव को जिला बदर किया गया है। साजन यादव और पवन यादव नेशनल हाईवे स्थित पटना-बिहार ढ़ाबा के संचालक हैं। इन पर मारपीट और आबकारी एक्ट के तहत दर्जनों मामले दर्ज हैं। वहीं धन्नू साहू लखोली का रहने वाला है, लेकिन वह हाल-फिलहाल अटल आवास में रहते हुए शांति व्यवस्था को चुनौती देता रहा है।

सुनील मरकाम भी अटल आवास का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि सभी के विरूद्ध गंभीर मामलों में नामजद अपराध दर्ज होने के कारण पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। एक साल तक सभी आरोपियों को उपरोक्त जिलों की सीमा से बाहर रहना होगा। पुलिस लगातार  बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आपराधिक जगत से जुड़े लोगों में पुलिस की जिला बदर कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई है। 


अन्य पोस्ट