राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितम्बर। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी विकास खण्ड अंतर्गत चयनित अं. चौकी, जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटर्जी तैयार करने के लिए ग्रामवासियों के बीच जाकर चितंन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तर पर क्लस्टर का गठन कर चिन्तर शिविरों का आयोजन 16 सितंबर से किया जा रहा है।
कलेक्टर जयवर्धन ने विकासखंड स्तर के अधिकारियों को चिंतन शिविर में उपस्थित रहकर वास्तविक मूल्यांकन करने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कहा है कि विकासखंड अंबागढ़ चौकी के लिए यह अवसर विकास के कई आयामों के लिए अवसर मुहैया कराएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस कार्य में संवेदनशीलता का परिचय देते मूल्यांकन करने कहा है। 16 सितंबर को क्लस्टर आमाटोला एवं भड़सेना में, 20 सितंबर को कौड़ीकसा क्लस्टर व छछानपहरी क्लस्टर में एवं आतरगांव क्लस्टर में आयोजित किया गया है। 21 सितंबर को बांधाबाजार एवं चिल्हाटी में चिंतन शिविर आयोजित किया गया।
चिंतन शिविर में सभी ग्राम पंचायतों के साथ ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटर्जी तैयार करने मंथन किया जा रहा है। इन चिंतन शिविरों में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ कुषि विकास अधिकारी, लोक स्वास्थ्य अधिकारी, पशु पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित होकर नीति आयोग द्वारा निर्धारित 39 इन्डीकोष्ठ में प्रगति लाने के लिए ग्रामवासियों के साथ चर्चा की जा रही है। इस तरह ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटर्जी तैयार की जाएगी।