राजनांदगांव

बाल रत्न मंच स्थल झांकी में प्रकृति प्रेम का चित्रांकन प्रदर्शित
23-Sep-2023 3:25 PM
बाल रत्न मंच स्थल झांकी में प्रकृति प्रेम का चित्रांकन प्रदर्शित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 सितंबर। बाल रत्न मंच सेवा समिति गणेश स्थापना का 30 वर्ष मना रही है। आयोजन समिति के सह संयोजक राहुल अग्रवाल, संदेश जैन, करण अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष पंडाल परिसर को देशभक्ति के रंग में दर्शाया गया है। गणेश उत्सव आनंद के अंतर्गत इस वर्ष स्थल झांकी के रूप में प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश नंदनवन का चित्रांकन दर्शाया गया है। उपरोक्त जानकारी संस्था के प्रचार प्रसार प्रभारी प्रशांत कुशवाहा ने दी।


अन्य पोस्ट