राजनांदगांव
पेंशनर 15 अक्टूबर तक जीवित प्रमाण पत्र जमाकर पेंशन का लें लाभ
22-Sep-2023 4:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 22 सितंबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में नगरीय निकायों के सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों (पेंशनरों) को पेशन का लाभ लेने जीवित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होता है। इस संबंध में उप संचालक (पेंशन) संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर से भी जीवित प्रमाण पत्र जमा करने संबंधी पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी पेंशनरों से अपील करते कहा कि वे अपना जीवित प्रमात्र पत्र 15 अक्टूबर तक नगर निगम के पेंशन शाखा में अनिवार्य रूप से जमा करा दें, ताकि निगम द्वारा उसे उप संचालक पेंशन संचालनालय रायपुर में भेजा जा सके। जिससे उन्हें हर माह नियमित रूप से पेंशन का लाभ मिल सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे