राजनांदगांव

चाकू लेकर डराने-धमकाने वाला पकड़ाया
22-Sep-2023 4:13 PM
चाकू लेकर डराने-धमकाने वाला पकड़ाया

राजनांदगांव, 22 सितंबर। धर्मनगरी डोंगरगढ़ के करबला चौक में धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार  चाकू बरामद किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति डोंगरगढ़ के करबला चौक के पास  धारदार चाकू लेकर लहराकर लोगों को डरा-धमका कर घूम रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल मार्गदर्शन पर जिले में असामाजिक तत्वों पर अकुंश लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में प्राप्त सूचना पर मुखबिर के बताये जगह करबला चौक डोंगरगढ़ के पास पहुंचा।  आरोपी पुलिस को आते देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम मुकेश कामडे  28 साल साकिन इंदिरा नगर डोंगरगढ़ का रहने वाला बताया।

विधिवत तलाशी लेने पर एक नग लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट