राजनांदगांव

पिस्टल और जिंदा कारतूस संग युवक पकड़ाया
22-Sep-2023 3:15 PM
पिस्टल और जिंदा कारतूस संग युवक पकड़ाया

शहर के शांतिनगर में दबिश देकर पुलिस ने की कार्रवाई
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 22 सितंबर।
शहर के शांतिनगर के रहने वाले एक युवक के पास से कोतवाली पुलिस ने  पिस्टल और एक नग जिंदा कारतूस जब्त की है। चुनावी  गतिविधियों के बीच सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के साथ  पुलिस ने बीते पखवाड़ेभर में अब तक तीन अवैध हथियार जब्त किए हैं। गुंडा-बदमाशों को जद में रखकर पुलिस सिलसिलेवार कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के शांतिनगर के रहने वाले शैलेष यादव उर्फ बालू के पास अवैध पिस्टल होने की सूचना सीएसपी अमित पटेल और कोतवाली निरीक्षक एमन साहू को मिली थी। मुखबीर  की पुख्ता सूचना के आधार पर युवक के घर पुलिस ने दबिश दी। सघन जांच के बाद घर से पिस्टल और एक नग जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया।

बताया जा रहा है कि युवक ने अवैध तरीके से भिलाई से उक्त पिस्टल को खरीदा था। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं अवैध हथियार की खरीदी -बिक्री में शामिल गिरोह का भी पता लगाया जा रहा है।   
 


अन्य पोस्ट