राजनांदगांव

क्रेशर खदान में डोंगरगांव शहर के आधा दर्जन जुआ खेलते पुलिस के हत्थे चढ़े, 4 लाख नगद जब्त
16-Sep-2023 12:57 PM
क्रेशर खदान में डोंगरगांव शहर के आधा दर्जन जुआ खेलते पुलिस के हत्थे चढ़े, 4 लाख नगद जब्त

 गैंदाटोला पुलिस ने नांदगांव के भाजपा नेता के रिश्तेदार के खदान में मारा छापा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर।
छुरिया क्षेत्र के हैदलकोडो में संचालित एक क्रेशर खदान में गैंदाटोला पुलिस की छापामार कार्रवाई में जुआ खेलते दर्जनभर जुआरी लाखों रुपए की रकम के साथ सपड़ाए। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि जिस क्रेशर खदान में पुलिस ने धावा बोला वह जिला भाजपा से जुड़े एक नेता के रिश्तेदार का है। पुलिस की धमक से वहां काफी खलबली मच गई। मामले को दबाने के लिए पुलिस पर राजनीतिक दबाव भी बनाया गया, लेकिन एसपी के कड़े रूख के कारण  जुआरी पुलिस से बच नहीं पाए।  मिली जानकारी के मुताबिक हैदलकोडो में तरूण गांधी का एक क्रेशर प्लांट है। गैंदाटोला पुलिस को  जुआरियों की मौजूदगी की भनक लग गई थी।

पुलिस ने शाम 4 बजे के आसपास क्रेशर खदान में धावा बोला। पुख्ता सूचना होने के कारण सभी जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मौके पर 12  लोगों को धरदबोचा। उनके पास से लगभग 4 लाख रुपए की नगद राशि जब्त की है। साथ ही 13 नग टच स्क्रीन मोबाइल, एक नग की-पेड मोबाइल तथा आधा दर्जन चार पहिया वाहन को भी जब्त किया। पुलिस ने इस तरह नगद राशि और सामानों का कीमत मिलाकर 33 लाख रुपए की जब्ती की है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव जुआ खेलने की सूचना पर एक टीम लेकर पहुंचे।  पुलिस को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि क्रेशर खदान में हुई कार्रवाई के चलते  संचालक ने राजनीतिक रूप से कार्रवाई को टालने की कोशिश की। पुलिस के कडे रूख के सामने भाजपा नेता का दबाव काम नहीं आया।

इधर पुलिस ने सौरभ सिंह पिता बुद्धेश्वर सिंह ठाकुर चिखली राजनांदगांव, कुबेर वैष्णव पिता विरेन्द्र बहादुर राजनांदगांव, प्रतीक कुमार ठाकुर पिता पवन कुमार ठाकुर डोंगरगांव, अमिताभ जैन पिता संतोष जैन डोंगरगांव, प्रमोद अग्रवाल पिता झिंगरलाल अग्रवाल डोंगरगांव, नरेश सोनकर पिता मदन सोनकर बगदई डोंगरगांव, सौरभ सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह राजपूत बगदई डोंगरगांव, मुकेश कुमार जैन पिता अमरचंद जैन डोंगरगांव, राजू खान पिता रमजान खान डोंगरगांव, योगेश कुमार जैन पिता प्रकाशचंदन जैन डोंगरगांव व जागेश्वर साहू पिता हनुमान साहू डोंगरगांव को पकड़कर कार्रवाई की।  सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट