राजनांदगांव

पोला पर्व पर घरों में बिखरी खुशियां
15-Sep-2023 4:26 PM
पोला पर्व पर घरों में बिखरी खुशियां

 जिलेभर में हर्षोल्लास से मना पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 सितंबर।  छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व पोला को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर घरों में मिट्टी से बने बैल व अन्य खिलौनों की पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों में बैल दौड़ सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

पोला पर्व को लेकर जिलेभर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। घरों में मिट्टी के बने बैल एवं अन्य खिलौनों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की गई। इसके बाद बच्चों ने खिलौनों को खेलकर आनंद उठाया। वहीं पर्व के मौके पर बने पारंपरिक पकवान का भी लोगों ने लुत्फ उठाया। इधर पर्व के उपलक्ष्य में शहर के गंज लाइन एवं चिखली व लखोली में बैल दौड़ का आयोजन भी किया गया। शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग अपने-अपने बैलों को लेकर स्पर्धा में शामिल होने पहुंचे थे।

गंज लाइन में मेला का माहौल रहा। वहीं चिखली इलाके में भी बच्चों समेत अन्य लोगों ने मेला का लुत्फ उठाया। बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ मेला में शामिल होकर बैल दौड़ का आनंद उठाया। इसके अलावा पर्व के चलते अलग-अलग स्थानों में विभिन्न आयोजन भी किए गए।


अन्य पोस्ट