राजनांदगांव

पेंड्री में अवैध प्लाटिंग, नोटिस
14-Sep-2023 3:27 PM
पेंड्री में अवैध प्लाटिंग, नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 सितंबर। निगम सीमांतर्गत अवैध कालोनी एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध सख्त रवैया अपना कर नगर निगम कड़ी कार्रवाई कर रही है और अवैध प्लाटिंग की जांच कर उसे ध्वस्त करने तथा अवैध कालोनी भूमि विक्रय पर बाहय विकास शुल्क जमा करने नोटिस जारी किया जा रहा है। अब तक निगम सीमा क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी में बाह्य विकास शुल्क जमा करने नोटिस देकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में अवैध प्लाटिंग कर मुरूम एवं कांक्रीटिंग रोड का निर्माण करने पर उसे जेसीबी से उखाडक़र मुरूम जब्त करने की कार्रवाई कर खरीदी-बिक्री प्रतिबंधित का बोर्ड लगाया गया।

कार्रवाई की कड़ी में बुधवार को पेंड्री में राज इम्पीरियल के सामने रिक्त भूमि खसरा नं. 623/2 में उषाबाई चंद्रदेव चौधरी एवं खसरा नं. 624/8 में सैय्यद हसन अली असरफी आ. सौकत अली असरफी द्वारा अवैध प्लाटिंग की तैयारी की जानकारी होने पर नगर निगम की टीम ने उक्त प्लाट में खरीदी-बिक्री प्रतिबंधित का बोर्ड लगाया तथा संबंधितो को नोटिस भी जारी किया गया है।

अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के संबंध में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता निरीक्षण कर निगम सीमांतर्गत अवैध कालोनी एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध सख्त रवैया अपना कर कड़ी कार्रवाई कर रही है और अवैध प्लाटिंग की जॉच कर उसे ध्वस्त करने तथा अवैध कालोनी भूमि विक्रय पर बाहय विकास शुल्क जमा करने नोटिस जारी किया जा रहा है। अब तक निगम सीमा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जहां अवैध प्लाटिंग की जा रही थी वहा जेसीबी से उखाडक़र अवैध प्लाटिंग को पूर्व में ध्वस्त कर खरीदी-बिक्री प्रतिबंधित का बोर्ड लगाया गया था।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि लगातार कार्रवाई की कड़ी में  पेण्ड्री में राज इम्पीरियल के सामने रिक्त भूमि खसरा नं. 623/2 में उषाबाई चंद्रदेव चौधरी एवं खसरा नं. 624/8 में सैय्यद हसन अली असरफी आ. सौकत अली असरफी द्वारा अवैध प्लाटिंग कर विक्रय की तैयारी की जा रही थी, जहां नगर निगम की टीम ने उक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग क्षेत्र, टुकडों में जमीन की खरीदी-बिक्री प्रतिबंधित है, संबंधी बोर्ड लगाया। साथ ही संबंधितो को छग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 के तहत अवैध प्लाटिंग बंद करने नोटिस भी जारी किया गया है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आयुक्त गुप्ता ने कहा कि उक्त क्षेत्र में बिना जानकारी के खरीदी-बिक्री न करें।

कार्रवाई के दौरान प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम, अशोक देवांगन, तिलक राज धु्रव व अनुप पाण्डे, प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा सहित निगम का अमला उपस्थित था।


अन्य पोस्ट