राजनांदगांव

शराबबंदी की मांग पर जमकर प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। जिला भाजपा महिला मोर्चा ने बुधवार को शराबबंदी की मांग को लेकर आबकारी अमले के कंट्रोल रूम में धावा बोल दिया। महिला कार्यकर्ताओं के जंगी प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भी झड़प हुई। इस दौरान एएसपी नेहा वर्मा को भी हल्की चोंटे पहुंची।
जिला भाजपा मीडिया सेल के अनुसार रैली व घेराव के पूर्व महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक ने सरकार पर कड़े प्रहार करते कहा कि वर्तमान भूपेश बघेल सरकार शराबबंदी के लिए गंगाजल उठाकर कसम खाई थी, किन्तु अब सत्ता में आने के बाद घर-घर शराब पहुंचाने का कार्य कर रही है। प्रदेश में शराब की अवैध ब्रिक्री की वजह से जहरीली शराब पीकर दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं। शराब घोटाले के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं ने अपनी जेबें भर ली और जनता को अवैध शराब के माध्यम से जहरीली शराब पीने को विवश कर रहे है। यही कारण है कि प्रदेश की जांजगीर व अकलतरा सहित अनेक क्षेत्रों में जहरीली शराब पीकर जाने गई है। महिला मोर्चा की कार्यकर्ता रैली के रूप में आबकारी कार्यालय पहुंचकर आबकारी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी सौंपा गया।
ज्ञापन में अवैद्य शराब की बिक्री रोकने की मांग की गई।
घेराव के दौरान मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, शीतल नायक, रेखा मेश्राम, किरण साहू, संगीता मिश्रा, किरण वैष्णव, प्रतीक्षा भंडारी, पारूल जैन, देवकुमारी साहू, तेजमाला देशमुख, पूनम शर्मा, भेषबाई साहू, मणीभास्कर गुप्ता, मधु बैद, सरस्वती यादव, रेणु सूर्यवंशी, तरूण लहरवानी, किशुन यदु, गप्पू सोनकर, गगन आईच, प्रखर श्रीवास्तव, आकाश चोपड़ा समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।