राजनांदगांव

कांग्रेस ने रेल प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। टे्रनों को सिलसिलेवार रद्द करने से भडक़ी कांग्रेस ने जनहित के लिए आवाज उठाते बुधवार को स्थानीय रेल्वे स्टेशन परिसर में जंगी प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के खिलाफ आवाज उठाते पोस्ट आफिस से निकली रैली जैसे ही रेल्वे स्टेशन की ओर आगे बढ़ी, स्टेशन में लगाए बेरिकेटस के जरिये प्रदर्शनकारियों को रोकने पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान झूमाझटकी होने से पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प भी हुआ।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को अनेकों बार महीनो तक के लिए रद्द किया गया। महीनों पहले यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेल्वे की इस मनमानी से परेशान हो रहे हैं। रेलवे द्वारा जिस प्रकार से यात्री ट्रेनों के संचालन मे लगातार कोताही बरती जा रही, उससे स्पष्ट हो रहा कि रेल्वे यात्री सुविधाओं की अपेक्षा मालवाहक गाडिय़ों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही, यह जानबूझ कर किया जाने वाला षडय़ंत्र है, ताकि जनमानस में रेल अलोकप्रिय हो और मोदी सरकार रेलवे को निजी हाथो विशेषकर अडानी समूह को सौंप सके।
रेल देश के नागरिकों की सबसे सुलभ और लोकप्रिय सुविधा है। आजादी के पहले और बाद में भी सभी सरकारों नें घाटा उठाकर भी जनहित में रेल्वे का संचालन अनवरत जारी रखा। रेल्वे को बेचने का कोई भी प्रयास देश की जनता के साथ धोखा है, कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी।
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चालन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही यात्री सुविधा दिव्यांग बुजुर्ग रिटायर्ड सैनिकों छात्रों, बच्चों को पूर्व में मिलने वाली रियायते बहाल की जाय तथा रेल्वे के निजीकरण के षड्यंत्र पर तत्काल विराम लगे। शहर जिला कांग्रेस कमेटी व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेसजनों द्वारा चौथे चरण के अंतर्गत रेल रोको आंदोलन कर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान श्रीकिशन खंडेलवाल, हेमा देशमुख, हफीज खान, मन्ना यादव, निखिल द्विवेदी, रूपेश दुबे, शाहिद खान, मेहुल मारू, आफताब आलम, सुदेश देशमुख, शारदा तिवारी, नरेश शर्मा, झम्मन देवांगन, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, शकील रिजवी, अशोक फडनवीस, मनीष गौतम, माया शर्मा, रितेश जैन, मानव देशमुख, मनीष साहू, महेश साहू शामिल थे।