राजनांदगांव

मेयर ने सीएम का जताया आभार
राजनांदगांव, 13 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय निकाय अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी के तहत कार्यरत स्वच्छता दीदीयों के मानदेय में वृद्धि करने पर महापौर हेमा देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मिशन क्लीन सिटी योजनांतर्गत विभिन्न नगरीय निकायों में घर घर कचरा संग्रहण कर कचरा पृथककरण का कार्य स्वच्छता दीदीयों द्वारा किया जाता है। जिसके बदले उन्हें 6 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाता था। स्वच्छता दीदीयों के कार्य को देखते उनके प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके मानदेय में 12 सौ रुपए की वृद्धिकर 7 हजार 2 सौ रुपए कर दिए हैं। जिनके लिये 1 वर्ष के मानदेय कुल 79 करोड 76 लाख 44 हजार 8 सौ रुपए की स्वीकृति भी प्रदान किए हैं।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि कर्मचारी कल्याण के तहत पूर्व माह में मुख्यमंत्री ने जहॉ एक ओर लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की। इस प्रकार मूल वेतन पर अब तक कुल 42 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई। वहीं दूसरी ओर 37000 संविदा कर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि तथा दैनिक वेतन भोगी के वेतन में 4000 रुपए मासिक वृद्धि कर उन्होंने इस महंगाई में आर्थिक राहत देने का कार्य किया है।