राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। आगामी गणेश पर्व को ध्यान में रखते एवं प्लास्टर आफ पेरिस की प्रतिमा का निर्माण प्रतिबंधित किए जाने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम का स्वास्थ्य अमला ने शहर के गणेश प्रतिमा निर्माण स्थल का निरीक्षण कर मूर्तिकारों से प्रतिमा निर्माण के लिए मिट्टी का उपयोग करने समझाईस दी।
स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव प्र. स्वच्छता निरीक्षक भूषण मेश्राम, सफाई दरोगा वरूण सोनी, रामशरण रगड़े, राजकुमार सिन्हा, गणेश सातर, सुभम साहू सहित स्वास्थ्य अमला मानव मंदिर चौक, कृष्णा टॉकिज के सामने, हमालपारा सहित अन्य क्षेत्रों के गणेश प्रतिमा निर्माण स्थल का निरीक्षण कर मूर्तिकारों को समझाईस दिए कि शासन द्वारा गणेश प्रतिमा निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग नहीं करना है, क्योंकि यह पानी में अघुलनशील है, इसलिए मूूर्ति निर्माण के लिए मिट्टी का उपयोग करना है।
इस संबंध में आयुक्त गुप्ता ने बताया कि गणेश प्रतिमा का निर्माण के लिए मिट्टी का उपयोग किया जाना है। शासन निर्देशानुसार प्लास्टर आफ पेरिस की प्रतिमा का निर्माण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यदि प्लास्टर आफ पेरिस की प्रतिमा का निर्माण करते पाया जाएगा तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टर आफ पेरिस पानी में घुलता नहीं है और उससे नदी एवं तालाब का पानी प्रदूषित होता है, जिसे ध्यान में रखते मिट्टी का ही गणेश प्रतिमा का निर्माण करना है। उन्होंने शहर के मूर्तिकारों से अपील करते कहा कि गणेश प्रतिमा का निर्माण में मिट्टी का उपयोग करना है। अपालन की स्थिति में निगम प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।