राजनांदगांव

पार्षदों के सवालों से घबराई महापौर - किशुन
13-Sep-2023 3:52 PM
पार्षदों के सवालों से घबराई महापौर - किशुन

राजनांदगांव, 13 सितंबर। नगर पालिक निगम राजनांदगांव में बीते एक वर्ष से सामान्य सभा नहीं हो सकी है। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने दावा किया है कि शहर के विकास से कोसों दूर महापौर के पास आम जनता के सवालों के जवाब नहीं है। यही कारण है कि निगम में हर दो माह में आयोजित की जाने वाली सामान्य सभा का 12 महीनों से अता-पता नहीं हैं। 

उन्होंने बताया कि सामान्य सभा के सचिव ने 28 अगस्त 2023 को एक साल बाद सितंबर माह में सामान्य सभा आयोजित किए जाने की सूचना दी थी। उन्होंने पार्षदों से 6 सितंबर तक सवाल मांगे थे। मगर अब तक इस सामान्य सभा का कोई अता-पता नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि महापौर अपने अब तक के कार्यकाल में राजनांदगांव के लिए कोई एक ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट नहीं ला सकी। 
जिसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जाए और वह क्रियान्वित हो। उन्होंने महज दिखावे पर जोर दिया है, जिसे लेकर नागरिकों में आक्रोश है।

 


अन्य पोस्ट