राजनांदगांव

संदिग्ध गतिविधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
13-Sep-2023 3:52 PM
संदिग्ध गतिविधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कलेक्टर-एसपी ने ली अफसरों की बैठक, सीमा पर चलाएं सघन जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने मंगलवार को जिले के वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा करने के साथ ही जिले में सौहाद्र वातावरण बनाए रखने निर्देश दिए। 

कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन के चलते समाज की सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते जिले में सुखद और सौहाद्र वातावरण कायम करें। 

उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग के अंतर्गत शांति समिति की बैठक लेकर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में सार्थक प्रयास करने कहा है। उन्होंने कहा कि समाज में अशांति का वातावरण एवं माहौल खराब करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई किया जाए।

उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था निर्मित हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह जिले के अंतर्गत सभी प्रकार के उत्सवों के अवसर पर समाज के सभी लोगों को मिलजुल कर मनाने और आपसी भाईचारा बनाए रखने कहा गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने कहा कि पूर्व में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते पर्याप्त संख्या में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते शांतिपूर्ण ढंग से उत्सव को मनाने रणनीति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा उत्सव, गणेश उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन के दौरान निकले जाने वाले रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते शांतिपूर्ण ढंग से उत्सव के लिए कार्य योजना बनाने कहा है।

बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्दे्नजर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। 
बैठक में कलेक्टर जयवर्धन ने जिले के राज्य सीमा क्षेत्र एवं अन्य जिला से जुडऩे वाले सीमा क्षेत्र में सतत निगरानी रखते चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाए। बैठक में कहा गया कि हर तरह के संदिग्ध गतिविधियों की जांच करने के साथ ही संदिग्ध पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई किया जाए। 

बैठक में कहा गया है कि जिले में निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। इसके लिए पूरी सतर्कता के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में रणनीति चलाया जाए। बैठक में कहा गया कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए पर्याप्त संख्या में जवानों की ड्यूटी निर्धारित करते कार्य किया जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दीप्ति गौते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश पात्रे,संयुक्त कलेक्टर  प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर अमित योगी समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट