राजनांदगांव

पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित
13-Sep-2023 3:47 PM
पेंशनर्स एसोसिएशन की  बैठक आयोजित

राजनांदगांव, 13 सितंबर। पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला राजनांदगांव, प्रदेश एवं नगर की संयुक्त बैठक 11 सितंबर को आयोजित हुई। 

संगठन को मजबूत बनाने वक्ताओं हाजी केबी कुरैशी, डीडी पाण्डे, डीएस राजपूत, शिवप्रसाद टेमरे, कोल्हूराम साहू, मोहला-मानपुर-अं. चौकी के जिला अध्यक्ष पूर्णानंद नेताम, केबी सिंह एवं जिला अध्यक्ष डीएन साहू ने अपने विचार रखे। बैठक राजनांदगांव में रखने के लिए तारीख तय करने की जिम्मेदारी प्रांतीय पदाधिकारी केपी सिंह, शिवप्रसाद टेमरे, डीडी पाण्डे एवं एस सिंह की एक समिति बनाई गई। यह लोग बैठक की तिथि निर्धारित करेंगे। बैठक में जुग्गाबाई, दुर्गा, मीनाक्षी तिवारी, यू मिश्रा, गेंदलाल देवांगन, जीआर सोनबोईर, एसएस राजपूत, हमीरचंद साहू, बीटी बाल्दे सहित बड़ी संख्या पेंशनर शामिल थे। उक्त जानकारी बीटी वाल्दे ने दी।


अन्य पोस्ट