राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। सोमवार 11 सितम्बर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत गोटाटोला के साप्ताहिक बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा शत-प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनने हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि शत-प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनने से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगा। उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार ही नहीं है, अपितु देश और समाज के विकास के लिए अच्छे जनप्रतिनिधियों का निर्वाचित होकर सदन में पहुंचना जरूरी है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मोहला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर कंचना वाल्दे, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश खरे, महाविद्यालय के सहायक अध्यापक रीना गोटे तथा ग्राम के सरपंच, सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।