राजनांदगांव

रेल्वे स्टेशन पर कांग्रेसियों ने बांटा पाम्प्लेट-पोस्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। रेल रोको आंदोलन के तृतीय चरण के तहत आम जनता को जोड़ते ट्रेनों के परिचालन तथा उनको लगातार रद्द करने व केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पंूजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के विरोध में शहर व जिला कांग्रेस व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रेलवे स्टेशन में 12 सितंबर को केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते निरस्त हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग करते यात्रियों से चर्चा कर पाम्पलेट-पोस्टर वितरण किया गया।
शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली अधिकांश यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिसके कारण दैनिक यात्री, सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, कामगार यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसके लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू की अगुवाई में 12 सितंबर को स्थानीय रेलवे स्टेशन में पाम्प्लेट पोस्टर का वितरण कर लोगों को किया जागरूक।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि आम जनता का सस्ता और सुलभ परिवहन रेल साधन है, किन्तु केन्द्र सरकार बिना किसी वजह के यात्री ट्रेनों को महीनों, हफ्तों से बंद कर दिया है, जिस वजह से नागरिकों की परेशानी उठानी पड़ रही है, परंतु रेलवे व केन्द्र सरकार को इससे कोई मतलब नहीं। यात्री ट्रेनों को जानबूझकर रद्द कर देते है, कभी कोयले के आपूर्ति के नाम पर कभी कोई और कारण बताकर। केन्द्र सरकार भारतीय रेल सेवा को बदनाम कर रही है जिससे लोगों को रेलवे की लेटलतीफी और निरस्त से होने की आदत पड़ जाए। केन्द्र की मोदी सरकार रेलवे की यात्री सुविधाओं को समाप्त कर इसे सिर्फ मालवाहक बनाना चाहती है और बाद में निजीकरण कर चंद पूजीपति मित्रों को रेलवे सौंपा जा सके।
पाम्पलेट वितरण के दौरान हेमा देशमुख, निखिल द्विवेदी, आफताब आलम, कमलजीत सिंह पिन्टू, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, रूपेश दुबे, सुदेश देशमुख, मेहुल मारू, विकास त्रिपाठी, महेन्द्र शर्मा, क्रांति बंजारे, चुम्मन साहू, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, माया शर्मा, अमर झा, सिद्धार्थ डोंगरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।