राजनांदगांव

पोला, तीज और गणेश चतुर्थी की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। सप्ताहभर के भीतर सिलसिलेवार बड़े त्यौहार होने से धार्मिक और व्यापारिक स्तर पर काफी हलचल बढ़ गई है।
त्यौहारों के लिहाज से सितंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण है। भादो महीने में त्यौहारों की एक लंबी श्रृंखला की शुरूआत हुई, जिसमें कमरछठ और जन्माष्टमी पर्व हुए। वहीं अगले एक सप्ताह के भीतर पोला, तीज और गणेश चतुर्थी से त्यौहारों का दौर शुरू होगा। गुरुवार को किसानों के बड़े त्यौहारों में से एक पोला मनाया जाएगा। शहर में पर्व के खास मौके पर बैल दौड़ से लेकर अन्य आयोजन होंगे। पोला पर्व में पारंपरिक मिट्टी से निर्मित बैल और जाता-पोरा की खरीदी-बिक्री शुरू हो गई है। किसान पर्व को मनाने के लिए बाजार में खरीदी करने पहुंच रहे हैं। राजनांदगांव शहर के चिखली, गंज लाईन से लखोली मार्ग तक बैल दौड़ का आयोजन किया जाएगा। पोला पर्व की खुशी में कहीं-कहीं रामसत्ता का भी आयोजन होता है।
उधर हरितालिका पर्व को लेकर महिलाओं का उत्साह दिख रहा है। 16 और 17 सितंबर को तीज पर्व की धूम रहेगी। बसों में भी तिजहारिनों की मौजूदगी दिख रही है। ससुराल से मायके लौट रही नवविवाहिताएं और महिलाओं की खुशी साफ झलक रही है। ट्रेनों में भी तिजहारिनों की खासी संख्या दिख रही है। मायके में विवाहिताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बेटियों को अपने बीच देखकर माता-पिता काफी खुश हैं। तीज पर्व पर बेटियों को खास तरह के उपहार देने के लिए परिजन बाजार में दिख रहे हैं। इस बीच पति की दीर्घायु की कामना और परिवार की समृद्धि को लेकर विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखेंगी। इस दिन विशेष रूप से शिव परिवार की पूजा-अर्चना की जाती है। श्रृंगारयुक्त महिलाएं रात्रि जागरण कर सुबह सत्र में पूजा-अर्चना के बाद व्रत का पारण करेंगी।
इधर हरितालिका पर्व के कुछ दिन शेष होने के कारण बाजार में कपड़ा और सराफा व्यापारियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर ली है। इसके बाद गणेश पर्व की शहर में धूम रहेगी। जिससे 10 दिनों तक शहर समेत अंचल में श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना और श्रद्धाभक्ति का माहौल बना रहेगा। वहीं विसर्जन झांकी को लेकर भी जिले समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोग यहां झांकी देखने पहुंचेंगे।