राजनांदगांव

निगम सभागृह में कल निकलेगी लॉटरी
13-Sep-2023 3:42 PM
निगम सभागृह में कल निकलेगी लॉटरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर।
मोर मकान मोर आस छत्तीसगढ़ शासन की एक संवेदनशील पहल इसके अंतर्गत मात्र किफायती दरों में आवास के लागत मूल्य पर वर्षों से किरायेदारों के रूप में निवासरत परिवारों का अब सपना साकार होगा और उनका स्वयं का अपना पक्का आवास होगा। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 644 बहु मंजिला आवास निगम सीमाक्षेत्र के लखोली, मोहरा, रेवाड़ीह आदि स्थानों में पूर्ण रूप से निर्मित है उक्त आवासों को मोर मकान मोर आस योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित किए गए दरों पर नियमानुसार आबंटित किया जा रहा है।

आवास आबंटित करने नगर निगम द्वारा निरंतर प्रक्रिया कर आबंटन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पात्र हितग्राहियों को दावा आपत्ति उपरांत राशि जमा करने पर कल 14 सितंबर को 11 बजे निगम सभागृह में लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटित किए जाएंगे।

आवास आबंटन के संबंध में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मोर मकान मोर आस योजनान्तर्गत वर्षो से किराये में निवासरत् परिवारो को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति उपरांत पात्र हितग्राहियों को राशि जमा करने के उपरांत लॉटरी के माध्यम से 14 सितंबर को आवास का आबंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेवाड़ीह, मोहरा -340 युनिट की राशि 2,67,971 रुपए एवं लखोली के पूर्ण आवास की राशि - 2,73,059 रुपए निर्धारित है। योजनांतर्गत जिन परियोजनाओं में आवास निर्माण कार्य पूर्ण किये जा चुके है अर्थात ऐसे आवास जो हितग्राहियों को आबंटन हेतु पूर्ण रूप से तैयार है उन आवासों में हितग्राहियों को हितग्राही अंशदान की राशि एकमुश्त अग्रिम जमा करनी होगी। 

उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को आवास के लिए बैकरों के माध्यम से ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक 58 परिवारों को अपना स्वयं का आवास आबंटित किया जा चुका है। 

उन्होंने पात्र हितग्राहियों से निर्धारित तिथि कों निगम सभागृह में उपस्थित होकर आवास योजना का लाभ लेने की अपील की है। 
 


अन्य पोस्ट