राजनांदगांव

महाराष्ट्र की सीमा पर रात को भी सघन निगरानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त को लेकर पुलिस ने सीमा से सटे इलाकों में मोर्चा सम्हाल लिया है। राजनंादगांव पुलिस ने नेशनल हाईवे में स्थित बाघनदी सीमा से लेकर बोरतलाव और छुरिया के अंदरूनी इलाकों में सघन जांच करते हुए वाहनों की डिक्की से लेकर चालकों से सवाल-जवाब कर रही है।
पिछले दिनों चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के इलाकों से आवाजाही पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए थे। सीमावर्ती इलाकों में हर वाहन की कड़ी जांच की जा रही है। वहीं चालकों से आने-जाने की वजहों को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैं। गाडिय़ों की हो रही जांच के पीछे अवैध शराब और नगद तथा मतदाताओं को रिझाने के लिए दिए जाने वाले उपहारों की धरपकड़ भी है। अभी तक राजनंादगांव पुलिस ने सीमा पर कोई बड़ा खेप जब्त नहीं किया है, लेकिन यह तय है कि चुनावी गतिविधि तेज होते ही संदिग्ध वस्तुओं से भरी गाडिय़ां जिले में दाखिल हो सकती है।
पुलिस ने नगद राशि, सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नशायुक्त सामानों को पकडऩे के लिए पूरी तैयारी कर ली है। छूटपुछ स्तर पर अवैध शराब के संग तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में पुलिस ने जांच को और कड़ा करने की तैयारी कर ली है। राजनंादगांव शहर के बाहर दाखिल होने के दौरान पुलिस सोमनी टोलप्लाजा में कड़ी जांच कर रही है। वहीं बाघनदी, बोरतलाव व छुरिया बंजारी के रास्तों में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है।
पुलिस की चेकिंग होने से लोग सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए भी सतर्क हैं। नगद राशि और तोहफों की खेप आने की पुलिस को संभावना भी है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को झांसा में लेने के लिए राजनीतिक दल कई तरह के उठापटक करते हैं। शराब और गांजा पर भी पुलिस की पैनी नजर है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के रास्ते जिले में शराब की लंबे समय से अवैध खेप पहुंचती रही है।
बताया जा रहा है कि बार्डर के थानों को अलर्ट रखा गया है। वहीं हर गतिविधि पर पुलिस अफसर थाना प्रभारियों से सवाल भी पूछ रहे हैं। बहरहाल पुलिस की तैयारी सीमा पर साफ तौर पर दिख रही है। संदिग्ध लोगों को कड़ी पूछताछ के बाद ही जिले से बाहर-अंदर की अनुमति दी जा रही है। इस बीच रात को भी नेशनल हाईवे में तगड़ी निगरानी की जा रही है। लक्जरी बसों को भी जांच के दायरे में लिया गया है।
बिना जांच वाहनों का दाखिला नहीं - एसडीओपी
वाहनों की जांच को लेकर पुलिस ने साफतौर पर कहा कि बार्डर में किसी भी तरह की ढ़ील नहीं दी जा रही है। डोंगरगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल ने कहा कि जिले में बिना जांच के वाहनों को दाखिला नहीं मिल रहा है। पुलिस हर स्तर पर कड़ी जांच कर रही है।