राजनांदगांव

राजनांदगांव, 12 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल का गठन किया है। जारी आदेश के अनुसार सहायक कोषालय अधिकारी राजू रंभाड को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार लेखा दल में सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक जगदीश उर्वशा सहायक ग्रेड 2, राजेंद्र कुमार देहारी, बीआरसी खोमलाल वर्मा एवं सहायक ग्रेड 2 भानुप्रताप यादव को नियुक्त किया गया है।
रिजर्व दल के लिए सहायक ग्रेड 2, भागवत प्रसाद भुआर्य को नियुक्त किया गया है। गठित दल द्वारा विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक को सहायता प्रदाय करेगा। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लेखा टीम का मॉनिटरिंग करेगा। प्रत्येक लेखा दल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक अभ्यर्थी के छाया प्रेक्षण रजिस्टर एवं साक्ष्यों के फोल्डर का दैनिक लेखा रखरखाव का कार्य करेगा।