राजनांदगांव

सामग्रियों का दर निर्धारण के लिए समिति गठित
12-Sep-2023 3:40 PM
सामग्रियों का दर निर्धारण के लिए समिति गठित

राजनांदगांव, 12 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीएस. जयवर्धन ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार एवं अन्य सामग्रियों का दर निर्धारण किए जाने हेतु समिति का गठन किया गया है। गठित समिति में अपर कलेक्टर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, कोषालय अधिकारी, खाद्य अधिकारी, उपसंचालक जनसंपर्क, महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी को सदस्य नियुक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट