राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के लिए वीडियो निगरानी टीम का गठन किया है। गठित टीम द्वारा जिले के निर्धारित स्थानों में पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी। जारी आदेश के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत सहायक अध्यापक निरेश कुमार कुर्रे, बीआरसी संतोष पांडे को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मोहला क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हरीश कुमार माहला एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक पुरुषोत्तम पोर्ते को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह खडगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भूपेंद्र कुमार परपेती एवं सहायक ग्रेड 2, कन्हैया लाल सहारे को नियुक्त किया गया है। इसी तरह मानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिलेश्वर कुमार चंदेल एवं सहायक ग्रेड 3, निलेश कुमार रामटेके को नियुक्त किया गया है। औंधी क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भारत लाल सीगोतीया एवं सहायक ग्रेड 3, अशोक कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रिजर्व दल के लिए सहायक ग्रेड दो अरविंद वर्मा एवं सहायक ग्रेड दो विनोद ठाकुर व लेखापाल गार्गीशंकर साहू को नियुक्त किया गया है।
नियुक्त वीडियो निगरानी दल, निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय संबंधी सभी वाहनों, घटनाओं, पोस्टरो, कटआउट, राजनीतिक सभा रैली की शूटिंग किया जाएगा। जिसमें व्यय का अनुमान लगाया जा सकेगा। उपरोक्त संबंधित अधिकारी व्यय प्रेक्षकए सहायक व्यय प्रेक्षक एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। गठित टीम के साथ एक वीडियो ग्राफर की भी ड्यूटी रहेगा।