राजनांदगांव

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 3 पकड़ाए
12-Sep-2023 3:34 PM
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 3 पकड़ाए

एक  शराब कोचिया से 20 पौवा शराब बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 सितंबर। ग्राम हल्दी में सार्वजनिक स्थान पर नशापन करते तीन आरोपी एवं अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा।  पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री का नगदी रकम 560 रुपए जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को रात्रि  चौकी सुरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्दी में सार्वजनिक स्थान पर नशापन करने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम ध्रुव के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्रवाई कर आरोपी भूपेंद्र देवांगन 23 वर्ष, प्रदीप साहू  24 वर्ष व झनक साहू 24 वर्ष सभी सकिनान ग्राम हल्दी वार्ड नंबर 51 बजरंग चौक  को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा गया एवं आरोपीगण के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।

इसी तरह 11 सितंबर को  आरोपी कमलेश पटेल 21 वर्ष निवासी ग्राम हल्दी वार्ड नंबर 51  को हल्दी में अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब  एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 560 रुपए जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के विरूध्द पुलिस चौकी सुरगी में धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।

शराब की अवैध बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई

 राजनांदगांव जिले की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन को लेकर अलर्ट नजर आ रही है। इसी क्रम में डोंगरगढ़, चिखली चौकी और देहात क्षेत्र लालबाग पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में शराब कोचियों पर नकेल कसते कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब विक्रय पर डोंगरगढ़ पुलिस को कार्रवाई करने में सफलता मिली। 11 सितंबर को  डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ग्राम मोचीपारा डोंगरगढ़ में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा कि सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम रवाना किया गया। कार्रवाई में आरोपी लक्ष्मीचंद खरे के कब्जे से 14 पौवा ग्रांड कोलम्बिया अंग्रेजी शराब एवं बिक्की रकम 110 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

13 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया

इसी तरह चिखली क्षेत्र में 11 सितंबर को मोतीपुर सुभाष चौक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे टेनेशवर देवांगन 37 साल निवासी मोतीपुर सुभाष चौक को पकडक़र आरोपी के कब्जे से 13 पौवा अंग्रेजी शराब  एवं बिक्री रकम 720 रुपए को जब्त कर  आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।

5 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

इधर लालबाग थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 11 सितंबर को  ग्राम भानपुरी चौक में आरोपी भागीरथी निषाद निवासी बाकल को अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए कब्जे में रखना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 5 बोतल गोवा अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।

 आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट