राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीणा द्वारा उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा को अशोक स्तंभ लगाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद् पर पदोन्नत किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत् गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय महानदी भवनए नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी आदेश के माध्यम से कुल 19 डीएसपी को पदोन्नत किया गया( जिसमें जिला राजनांदगांव में डीएसपी् (आईयूसीएडब्ल्यू) एवं एसडीओपी डोंगरगांव के पद पर पदस्थ नेहा वर्मा, जो कि 2014 बैच की डीएसपी है, का नाम सम्मिलित है। 11 सितंबर 2023 को कार्यालय पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीणा द्वारा उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा को उनके कंधों पर अशोक स्तंभ का बैज लगाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद् पर पदोन्नत किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती पद्मश्री तवर उपस्थित रही। नेहा वर्मा 2014 बैच की डण्एसपी है, जो जिला बिलासपुर, रायगढ़, नायायणपुर के बाद जिला राजनांदगांव में पदस्थ रही, उनका 09 वर्ष का कार्यकाल बहुत ही चैलेंजिंग रहा।
अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ कोरोनाकाल में भी उनके द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई गई। जिला राजनांदगांव में आईयूसीएडब्ल्यू में कार्य करते हुए उन्होंने महिला एवं बालकों के प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर कई मामलों का निराकरण जल्द से जल्द करवाया। साथ ही जिले में चलाए गए नशामुक्ति अभियान निजात और महिला सुरक्षा व घरेलू हिंसा से बचाव हेतु अभिव्यक्ति एप्प के प्रचार-प्रसार में भी उनकी अहम भूमिका रही।