राजनांदगांव

नाबालिग दोस्त का अपहरण, दो बंदी
11-Sep-2023 3:45 PM
नाबालिग दोस्त का अपहरण, दो बंदी

परिजनों से ली थी 50 हजार फिरौती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 सितंबर। एक नाबालिग युवक को उसके ही दो दास्तों ने उसका अपहरण कर उसके परिजनों से 50 हजार रुपए फिरौती मांगकर फरार हो गए। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर फिरौती की राशि को बरामद कर लिया।

सीएसपी अमित पटेल ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 10 सितंबर की रात्रि ग्राम इंदामरा निवासी ने थाना लालबाग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पुत्र 15 वर्ष को उसके दोस्त रोहन गनवीर एवं विवेक मसीह द्वारा ग्राम इंदामरा स्थित निवास स्थान से अपने साथ मोटर साइकिल पर लेकर जाना, जो वापस घर नहीं आने से प्रार्थी द्वारा अपने पुत्र के मोबाईल पर सम्पर्क करने से फोन बंद पाया गया। इसकी पत्नी द्वारा लगातार फोन पर प्रयास करने के फलस्वरूप पुत्र से सम्पर्क होना, जो फोन पर रोहन गनवीर द्वारा प्रार्थी की पत्नी को यह कहा गया कि उसके पुत्र को किडनेप कर लिए हैं,  50 हजार रुपए  नगदी दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को जान से खत्म कर देंगे तथा रुपए लेकर एबीस कंपनी इंदामरा के पास बुलाया गया। जिससे नाबालिग की माता भयभीत होकर रुपए देने तैयार होकर 50 हजार रुपए नगद रखकर एबीस कंपनी इंदामरा के पास जाकर रोहन और विवेक को 50 हजार रुपए दी, तब रोहन और विवेक द्वारा नाबालिग को सौंपा गया एवं दोनों आरोपी मोटर साइकिल से फरार हो गए, तब नाबालिग की माता पुत्र को लेकर वापस घर लेकर आई।

रिपोर्ट पर आरोपीगण रोहन गनवीर एवं विवेक मसीह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 370/23 धारा 363, 364-क/ 386, 34 भादवि पंजीबध्द कर आरोपीगणों की पता तलाश हेतु थाना एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर रवाना किया गया, जो 12 घंटों के भीतर ही प्रकरण के आरोपीगण चंदन गनवीर उर्फ  रोहन 22 निवासी लालबाग प्रभात नगर राजनांदगांव एवं विवेक मसीह  22 वर्ष निवासी टांकापास राजनांदगांव को 11 सितंबर को  सूर्योदय के पूर्व ही उनके निवास स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों से चन्दन उर्फ  रोहन गनवीर से 30 हजार रुपए  एवं विवेक मसीह से 20 हजार रुपए  एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट