राजनांदगांव

रेल्वे को खत्म करने की साजिश कर रही मोदी सरकार - मुदलियार
09-Sep-2023 3:45 PM
रेल्वे को खत्म करने की साजिश कर रही मोदी सरकार - मुदलियार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते कहा कि रेल्वे की सुविधाओं को समाप्त करने का एक बड़ा साजिश किया जा रहा है।

भारतीय जनता के भरोसेमंद सस्ता और सुगम परिवहन को षडयंत्र कर मोदी राज में निजी हाथों को सौंपने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेनों के परिचालन बंद किए जाने के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में मुदलियार ने एमएमसी जिले के अं. चौकी में एक पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि यात्री ट्रेनों को जानबूझकर रद्द किया जा रहा है। कभी कोयले की आपूर्ति के नाम पर  तो कभी कोई और कारण बताकर भारतीय रेल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

मुदलियार का कहना है कि इसके पीछे कारण यह है कि जनता रेल्वे से परेशान हो जाए और मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के हवाले रेल को सौंप दे। मुदलियार ने आंकड़ा प्रस्तुत करते बताया कि वर्ष 2020 में 32757, 2021 में  32151 तथा 2022 में 2474 एवं 2023 में अप्रैल महीने तक 208 ट्रेनें रद्द की गई। भाजपा राज में रेल्वे में मिलने वाली बुजुर्ग यात्रियों की सुविधाएं छीन ली गई।  छात्रों को मिलने वाली रियायत भी बंद कर दी गई। किराये में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है। पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं और दिहाड़ी मजदूर रेल्वे की उपेक्षा  का शिकार हो रहे हैं। 

मुदलियार ने कहा कि यह तमाम उठापटक मोदी सरकार द्वारा रेल्वे को बदनाम करने की नियत से की जा रही है। पत्रकारवार्ता में मोहला-मानपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, रामकिशन खंडेलवाल, तौसिद रब्बानी, अजय राजपूत सौरभ मिलिंद, वैभव राजपूत, हिमांशु मेश्राम समेत अन्य लोग शामिल थे। 


अन्य पोस्ट