राजनांदगांव

पिस्टल संग युवक कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा
09-Sep-2023 2:07 PM
पिस्टल संग युवक कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा

आरोपी पर कुछ संगीन मामलों में अपराध है दर्ज 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
चुनावी गतिविधियों के बीच कोतवाली पुलिस ने एक युवक से अवैध पिस्टल  बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर युवक की घेराबंदी की। पूछताछ और तलाशी लेने के बाद आरोपी के पास से एक देशी मेड पिस्टल पुलिस के हाथ लगा।   मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली निरीक्षक एमन साहू को शांतिनगर के रहने वाले सुनील निषाद   30 साल के पास गैर लाईसेंसी हथियार होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद किया है।   

सूत्रों का कहना है कि आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने कुछ और मामले पहले से दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि पिस्टल को आरोपी ने मध्यप्रदेश के एक शहर से खरीदा था। वहीं आरोपी के पास कारतूस भी था। आरोपी ने कारतूस का इस्तेमाल कर लिया है। पुलिस हथियार  खरीदने और कारतूस उपयोग करने के संबंध में पूछताछ कर रही है। दोपहर बाद राजनांदगांव पुलिस एक प्रेस कान्फ्रेंस कर मामले से जुड़े तथ्यों पर विस्तृत जानकारी दे सकती है। 

 


अन्य पोस्ट