राजनांदगांव

केरला समाजम ने मनाया ओणम त्यौहार
08-Sep-2023 4:35 PM
केरला समाजम ने मनाया ओणम त्यौहार

 रंगारंग कार्यक्रम, उत्कृष्ट सेवा देने वालों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 सितंबर। राजनांदगांव केरला समाजम का ओणम त्यौहार का भव्य आयोजन किया गया। भिलाई-दुर्ग के केरला समाज के अध्यक्ष वीके मोहम्मद एवं डॉ. मोन अब्राहम द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर केरला समाज की महिलाओं द्वारा केरल के पारंपरिक नृत्य तीरुवादिरा का सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही  समाज के बच्चों व सदस्यों ने भी अपने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समाज के जिन डॉक्टरों, नर्सों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कोरोना के समय अपनी सेवाएं दी। उन्हें मोमेंटो, शॉल एवं माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।

रायपुर केरला समाज के अध्यक्ष विनोद पिल्लै एवं भिलाई नगर निगम के चेयरमैन सीजू एंथोनी ने  समाज के डॉक्टर्स, नर्स एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं जिन्होंने कोरोना के समय अपनी सेवाएं दी, उन्हें मोमेंटो, शॉल एवं माला पहनाकर उनका सम्मानित किया।

इस अवसर पर शासकीय दिग्विजय कॉलेज की प्रोफेसर अनीता शंकर उपस्थित थी। ओणम  कार्यक्रम को तीरुवादिरा टीम की बहनों एवं कार्यकारिणी के सदस्यो ने सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। स्वागत भाषण समाज के अध्यक्ष राजीव कुरियाकोस ने दी। धन्यवाद ज्ञापन वीके बालकृष्णन ने दिया।

इस अवसर पर समाज के संजीव कुमार, मधुसूदन नायर, डॉ. आनंद वर्गीस, संजय कुरियाकोस, पीसी जेम्स, प्रमोद अब्राहम, विनय मशीह, राजू बेबी कुट्टी, सानू वर्गीस, जायचन्द्रन, मीरा मेनन, दिव्या नायर, अमीषा एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

उक्त जानकारी  समाज के अध्यक्ष राजीव कुरियाकोस ने दी।


अन्य पोस्ट